Monday, December 13, 2010

खुसर-फुसर के साथ अब पढि़ये यमुनानगर हलचल

यमुनानगर हलचल
यमुनानगर - जिला, नगर निगम और प्‍लाई यूनिटस के लिए जाना जाता है। जगाधरी यहां का पुराना शहर-जोकि धर्म नगरी, बर्तन नगरी, जगाधरी वर्कशाप और जगाधरी रेलवे स्‍टेशन के नाम से मशहूर है। जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील-उपतहसील ऋषि-मुनियों की धरती है, देश-विदेश से कथा-वाचक और उपदेशक यहां का भ्रमण करने आते रहते हैं। शहर, एजूकेशन हब के रूप में अपना एक विशिष्‍ठ स्‍थान रखता है। यहां के लोग धार्मिक, शांतिप्रिय और शालीन हैं। यह एक समृद्ध औद्योगिक शहर है।
--------------------------------------------------------------------
यमुनानगर हलचल पर जाने का लिंक:
http://yamunanagarhulchul.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.