Sunday, January 23, 2011

नौनिहालों ने गटकी पोलियो खुराक

आज रविवार को पूरे जिला यमुनानगर में नौनिहालों को सुबह से ही पोलियो दवा पिलानी शुरू की गई। 5 वर्ष या उससे छोटे सभी बच्‍चों के लिए जगह-जगह पोलियो बूथ बने हुए थे ताकि बच्‍चों को वहां ले जाकर दवा पिलाई जा सके। इसके साथ-साथ वालियेंटर्स ने घर-घर जाकर भी उन बच्‍चों को दवा पिलाई जो पोलियो बूथ पर नहीं आये थे। बस स्‍टैंड पर भी सफर करने वालों के लिए पोलियो बूथ का इंतजाम था, ताकि जो लोग नौनिहालों के साथ सफर कर रहे हैं, उन्‍हें दवा के लिए गंतव्‍य तक जाने का इंतजार न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.